Breaking News

लक्सर-रायसी मार्ग पर हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

लक्सर। रुड़की के लक्सर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले नोवाक जोकोविच ने किया बड़ा दावा, बोले – 2022 में जहर दिया गया था

लक्सर-रायसी मार्ग पर हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित खड़ंजाकुतुबपुर निवासी सुमित (24) शुक्रवार की सुबह घर से किसी काम से लक्सर जा रहा था। जैसे ही वह लक्सर-रायसी मार्ग पर कुछ दूर पहुंचा तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण ट्रक चालक की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से हटे। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

कनाडा: हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सभी 4 भारतीयों को जमानत मिली

ओटावा: कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में ...