Breaking News

महाकुंभ में एफपीओ कॉन्क्लेव का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर प्रदेश में गठित किसान उत्पादक संगठनों के समागम का उद्घाटन महाकुम्भ परिसर, प्रयागराज में गुरुवार किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जिला मिशन प्रबन्धन इकाई के सहयोग से किया। इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने तीर्थराज प्रयागराज में सभी का स्वागत किया।

दिल्ली में पूर्वाचल के कितने वोटर, केजरीवाल के यूपी-बिहार पर दिए बयान पर क्यों मचा घमासान?

महाकुंभ में एफपीओ कॉन्क्लेव का आयोजन

उन्होंने भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार की विकास परियोजनाओं द्वारा क्रांतिकारी विकास से अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि एफपीओ परियोजना के माध्यम से आजीविका संवर्धन होगा और महिलाएं संगठित रूप से बाजार में अपनी पहचान बना सकेंगी। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किये गए प्रयासों की उन्होंने सराहना की।

उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, हर घर नल से जल, उज्ज्वला योजना इत्यादि से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की गरीबी उन्मूलन की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी का आह्वान किया कि प्रदेश की जमीनी स्तर पर विकास हेतु सभी को एवं विशेषकर ग्रामीणों को अपने श्रम की शक्ति को पहचानना चाहिए।

इसी अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से रूपये 82 करोड़ 83 लाख 02 हजार की धनराशि को स्वयं सहायता समूह सदस्यों एवम उनके सामुदायिक संस्थानों के बैंक खातों में निर्गत किये गए। राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि इस कार्यकम के माध्यम से आने वाले समय में एफपीओ के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक नवीन क्रांति आने के आसार हैं।

महाकुंभ में एफपीओ कॉन्क्लेव का आयोजन

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने सभी का स्वागत किया व मिशन में हो रहे कार्यों की संक्षिप्त प्रगति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने महिला कृषक समागम के महत्व एवम मिशन द्वारा भारत सरकार एवम प्रदेश सरकारों के लक्ष्य प्राप्ति के क्रम में लिए जा रहें गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इसी अवसर पर मिशन की तकनीकी सहयोगी संस्था टीआरआई द्वारा समर्थित राज्य स्तरीय एफपीओ संघ ‘भूस्वामिनी महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने बाजार के साथ जुड़ाव एवम कृषि निवेश (फार्म इनपुट) के माध्यम से आजीविका सन्वर्धन की विभिन्न अवसरों के बारे में अवगत कराया।भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उभोक्ता संघ (एनसीसीएफ), एफडीआरवीसी, एक्सिस बैंक, ए-कार्ट, देहात, इत्यादि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं ने भी प्रस्तुतिकरण किया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने इस अवसर पर एक बाएर सेलर मीट का भी आयोजन किया।

About Samar Saleel

Check Also

Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय

ब्लड शुगर के बढ़े रहने पर डायबिटीज की समस्या होती है। इसके अपने कई तरह ...