Breaking News

जानिए किसने कहा, ट्रंप सरकार के दौरान भी यूक्रेन को सैन्य मदद जारी रहनी चाहिए

रामस्टीन एयर बेस (जर्मनी): रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बृहस्पतिवार को अपनी अंतिम बैठक में कहा कि अगली ट्रंप सरकार को यूक्रेन की सैन्य सहायता जारी रखनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब सैन्य समर्थन बंद कर दिया गया तो इससे ‘‘केवल और केवल आक्रामकता, अराजकता एवं युद्ध बढ़ेगा।’’

 

जेलेंस्की ने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, “हम इतनी लंबी दूरी तय कर चुके हैं कि अब युद्ध को छोड़ देना और हमारे द्वारा बनाए गए रक्षा गठबंधनों को आगे नहीं बढ़ाना वास्तव में पागलपन होगा। दुनिया में चाहे जो भी हो रहा हो, हर कोई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उनका देश नक्शे से ना मिटे।”

अमेरिका ने की सैन्य मदद

मेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता भेजे जाने की भी घोषणा की। इस सहायता में लड़ाकू विमानों के लिए मिसाइल, एफ-16 के लिए उपकरण, बख्तरबंद पुल प्रणाली और छोटे हथियार तथा गोला-बारूद भी शामिल हैं।

म्यांमार सेना का अपने ही देश के गांव पर हवाई हमला, 40 लोगों की मौत

 

लॉयड ऑस्टिन ने क्या कहा?

ऑस्टिन ने पिछले तीन वर्षों से यूक्रेन के लिए हथियारों और सैन्य सहायता के समन्वय के लिए बैठकें कर रहे लगभग 50 सदस्य देशों से कहा, “अगर पुतिन यूक्रेन को निगल जाते हैं तो उनकी भूख और बढ़ेगी।” उन्होंने कहा, “अगर तानाशाह यह मान ले कि लोकतंत्र अपनी जड़ें खो देगा तो हम और अधिक भूमि पर कब्जा देखेंगे। अगर तानाशाह यह सीख जाते हैं कि आक्रामकता लाभकारी है तो हम और अधिक आक्रामकता, अराजकता एवं युद्ध देखेंगे।”

About reporter

Check Also

Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय

ब्लड शुगर के बढ़े रहने पर डायबिटीज की समस्या होती है। इसके अपने कई तरह ...