Breaking News

UK ने 6 साल में निकाले रिकॉर्ड 16400 अवैध प्रवासी; चीन समेत 7 देशों ने 258 पाकिस्तानी बाहर किए

ब्रिटेन सरकार ने दावा किया कि उसने अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। साल 2018 के बाद से सबसे अधिक लोगों को वापस भेजा है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 16,400 लोगों को ब्रिटेन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं, पाकिस्तान के 258 नागरिकों को पिछले 24 घंटों में सात देशों से वापस भेजा गया है।

भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, संयुक्त राष्ट्र ने जताया अनुमान

UK ने 6 साल में निकाले रिकॉर्ड 16400 अवैध प्रवासी; चीन समेत 7 देशों ने 258 पाकिस्तानी बाहर किए

ढाई हजार अपराधियों को दिखाया बाहर का रास्ता
गृह मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक साल में 24 प्रतिशत अधिक लोगों को वापस भेजा गया है। इसमें 2,580 विदेशी अपराधियों को देश से बाहर भेजा गया है, जो पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।

विशेष उड़ानों की मदद से वापस भेजा
सरकार ने बताया कि विशेष चार्टर उड़ानों के जरिए दुनिया के विभिन्न देशों में अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया। इसमें ब्रिटेन के इतिहास की चार सबसे बड़ी उड़ानें शामिल हैं, जिनमें 800 से अधिक लोग थे।

हमने वादा किया पूरा: पीएम
जुलाई 2024 के चुनाव के बाद से हटाए गए व्यक्तियों में ड्रग अपराधों, चोरी, दुष्कर्म और हत्या के दोषी अपराधी शामिल हैं।प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, ‘हम बदलाव का वादा करके चुने गए थे और महज छह महीने में हमने योजना को लागू किया, जिससे 16,400 लोगों को वापस भेजा गया जिनका यहां रहने का कोई अधिकार नहीं था।’

‘अब कोई चालबाजी नहीं’
उन्होंने कहा, ‘अवैध रूप से यहां आने की चाह रखने वालों के लिए हमारा संदेश स्पष्ट है कि आप इन खतरनाक गिरोहों पर भरोसा करके अपना पैसा बर्बाद कर रहे हैं और आपको तुरंत वापस भेज दिया जाएगा। अब कोई चालबाजी नहीं। यह सरकार कामकाजी लोगों के लिए काम कर रही है, क्योंकि हम अपने प्लान फॉर चेंज के माध्यम से शरण प्रणाली में व्यवस्था बहाल कर रहे हैं।’

About News Desk (P)

Check Also

Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय

ब्लड शुगर के बढ़े रहने पर डायबिटीज की समस्या होती है। इसके अपने कई तरह ...