चंदौली। जनपद के दीनदयाल नगर विधायक साधना सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथ बूथ पर जाकर लोगों की नाम जोड़ने का फार्म जमाने जमा कराने के साथ ही मतदाता सूची सही करने की सलाह दी। चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस दौरान भाजपा के नेता व पदाधिकारी अपने बूथों पर जाकर लोगों का अधिक से अधिक नाम जुड़वाने तथा मतदाता सूची को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में दीनदयाल नगर विधायक साधना सिंह द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथों पर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें चन्दौली पश्चिमी मंडल के चन्दौली नगर में बूथ संख्या 397, 398, 399, 400, 401और 389, 390, 391, 392 और 384, 385, 386, 387 और जगदीश सराय के 360, 361 और मदधुपुर के 362, 363, 364, 365 अन्य बूथों पर जाकर कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने नामों को जुड़वाने तथा उनके नाम में हुई गलतियों को सुधारने का कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
वही चन्दौली नगर के साथ ग्राम मदधुपुर, जगदीशसराय के कई बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले जिनकी सूची सदर तहसीलदार द्वारा तैयार की गई जिससे उनपर करवाई हो सके और विधायक साधना सिंह ने अन्य बीएलओ आदि को निर्देश दिया कि जो भी मतदाता सूची को लेकर कार्य किया जा रहा है उसे उस में पारदर्शिता और सभी के नामों को दुरुस्त करते हुए उनकी सूची तैयार की जाए ताकि लोगों को मतदान के समय किसी प्रकार के दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर चन्दौली पश्चिमी मंडल प्रभारी विजय शंकर पांडेय, मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, यशवंत सिंह, संजय गुप्ता, पंकज ओझा, राजेश मोदनवाल, संदीप गुप्ता व भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा