Breaking News

पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे Rohit Shekhar की हार्ट अटैक से मौत

नई दिल्ली। यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम रहे दिवंगत एन.डी. तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी Rohit Shekhar Tiwari की उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पर अचानक उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मई 2018 इंदौर निवासी अपूर्वा शुक्ला से

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की बीते साल अप्रैल में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी अपूर्वा शुक्ला से सगाई हुई थी। इसके बाद मई, 2018 को उन्होंने अपूर्वा से शादी कर ली।

2014 में कोर्ट ने एनडी तिवारी और रोहित का डीएनए टेस्ट

गौरतलब है कि रोहित तिवारी की लंबी न्यायिक लड़ाई के बाद कोर्ट ने एनडी तिवारी को उनका पिता घोषित किया था। वर्ष 2014 में कोर्ट ने एनडी तिवारी और रोहित का डीएनए टेस्ट करवाए जाने का आदेश दिया था,जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रोहित को श्री तिवारी का बीटा होने का अधिकार मिला था।

About Samar Saleel

Check Also

धारचूला-तवाघाट एनएच पर दरकी पहाड़ी, हाईवे हुआ बंद, फंसी गाड़ियां; वीडियो आया सामने

पिथौरागढ़:  पिथौरागढ़ जिले के शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के ...