Breaking News

कोयला खदान से निकाले गए चार खनिकों के शव, पांच अब भी अंदर फंसे; बचाव कार्य जारी

गुवाहाटी। असम के दीमा हसाओ जिले में शनिवार को कोयला खदान से तीन मजदूरों के शव निकाले गए हैं, जिसके बाद अब तक खदान से कुल चार शव निकाले जा चुके हैं। पांच मजदूर अभी भी खदान में फंसे हैं। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था, वहीं तीन शव शनिवार को निकाले गए हैं। सोमवार को दीमा हसाओ जिले के उमरंगसू में एक अवैध खदान में अचानक पानी भर जाने के चलते नौ खनिक फंस गए थे।

पुलिस की कार्रवाई से अंगमाली-एर्नाकुलम महाधर्मप्रांत में अनशन पर बैठे पादरी भड़के; हालात तनावपूर्ण

कोयला खदान से निकाले गए चार खनिकों के शव, पांच अब भी अंदर फंसे; बचाव कार्य जारी

अब तक चार मजदूरों के शव हुए बरामद

एक अधिकारी ने बताया कि खदान में फंसे हुए खनिकों की तलाश में बचाव अभियान शनिवार सुबह फिर से शुरू हुआ। तलाश के छठे दिन अब तक तीन मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। एक मृतक की पहचान दीमा हसाओ को कलामाटी के गांव नंबर एक के निवासी 27 वर्षीय लिजेन मगर के रूप में हुई है।

दो खनिकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इससे पहले बुधवार को नेपाल के रहने वाले एक मजदूर का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है। खदान में अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर खदान में फंस गए थे।

About News Desk (P)

Check Also

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 8 से 10 फरवरी में राजभवन प्रांगण में होगी आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का आयोजन 8, 9 व ...