Breaking News

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 8 से 10 फरवरी में राजभवन प्रांगण में होगी आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का आयोजन 8, 9 व 10 फरवरी 2025 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों के विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का ऑनलाइन/आफलाइन पंजीकरण 15 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 तक किया जायेगा।

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा वीबी द्विवेदी ने अपेक्षा की है कि इच्छुक उद्यान तथा गृहवाटिका प्रेमी अपने-अपने उद्यानों व गृहवाटिकाओं को भली-भांति तैयार कर लें। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 30 जनवरी 2025 को सायं 5ः00 बजे तक पंजीकरण http://upflowershowlko.com पर ऑनलाइन तथा कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में ऑफलाइन कराया जा सकता है।

कलाग्राम में प्रदर्शित होगी गंगा अवतरण व कुम्भ की कहानी- अमिता प्रसाद सारभाई

उन्होंने बताया कि पंजीकृत उद्यानों तथा गृहवाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग का कार्य 1 व 2 फरवरी 2025 को निर्णायक टोलियों द्वारा किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से (फोन नंबर-0522-2975506) पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में ‘ड्रग ...