बिधूना/औरैया। बिधूना वारियर्स टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन-3 का कस्बा में तहसील ग्राउंड पर शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठी ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। उद्घाटन मैच आरसीबी और सत्यम लायंस के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने सत्यम लायंस को 105 रनों से पराजित किया।
शनिवार को कस्बा के तहसील ग्राउंड पर बिधूना वॉरियर्स टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सदस्य राज्यसभा प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। आयोजन कर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहना कर स्वागत किया गया।
👉 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अनुभवी खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा
क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से विक्की ने सर्वाधिक 63 रन व अंकित ने 59 रन बनाए। क्षेत्ररक्षण कर रही लायंस की तरफ से दिव्यांशु ने 2 विकेट तथा अरुण और मनी ने 1-1 विकेट लिया।
159 रनों का पीछा करने उतरी लायंस की टीम ज्यादा कुछ न कर सकी और पूरी टीम 8.2 ओवर में 53 रन ही ऑल आउट हो गई। गेंदबाज़ी में आरसीबी की तरफ से अंशू, अंकित एवं परवेज ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह लायंस की टीम 105 रनों से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले विक्की को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का आयोजन सत्या चक्रवर्ती, रोहित यादव, शिवम कुमार (कोच), मोनू पाल, अनुज यादव और अंशू गुप्ता की टीम कर रही है। कार्यक्रम में अनुरूद्ध त्रिवेदी और अनिल मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन