Breaking News

उत्तरायणी मेले में अपनी आवाज का जादू बिखेरा, झूमने लगे लोग; सभी को मन मोहा

बागेश्वर:  बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के शुभारंभ के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंच से गीता प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। उन्होंने लोगों की फरमाइश पर जिले के छाना बिलौरी गांव से जुड़ा कुमाउनी गीत “झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी लागला बिलौरी का घामा…” गीत प्रस्तुत किया।

उत्तरायणी कौतिक का शुभारंभ करने बागेश्वर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर रावत ने तहसील परिसर से निकली झांकी को हरी झंडी दिखाई। वह झांकी के साथ बाजार में पैदल चलते हुए नुमाइशखेत मैदान तक गए। मैदान के प्रवेश द्वार पर मेले का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने सांस्कृतिक मंच का भी शुभारंभ किया। इस दौरान मेला देखने आए लोगों ने उनसे गीत गाने की फरमाइश कर डाली। लोगों के आग्रह के बाद वह खुद को गीत गाने से रोक नहीं सके। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कुमाउनी गीत प्रस्तुत किया। मेलार्थियों ने भी उनके गीत का खूब आनंद लिया।

2012 में डीएम दीपक रावत ने किया था मेले का शुभारंभ
इस साल आचार संहिता के चलते मेला प्रशासनिक है। जिसके चलते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का शुभारंभ किया। यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया है। इससे पूर्व वह वर्ष 2012 में बतौर डीएम उत्तरायणी मेले का शुभारंभ कर चुके हैं। उस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी थी। तब भी मेला प्रशासनिक था।

About News Desk (P)

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...