Breaking News

समकालीन भारतीय कला मेला: सीआईएएफ 2025 के लोगों का विधिवत अनावरण

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में स्थित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी “समकालीन भारतीय कला मेला-2025” (सीआईएएफ-2025) का आयोजन फरवरी में करने जा रहा है। सोमवार को फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी द्वारा उसके लोगो का विधिवत अनावरण गैलरी में किया गया। लोगो का विधिवत अनावरण फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी के निदेशक नेहा सिंह, क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना व राजेश कुमार द्वारा किया गया।

उत्तरायणी मेले में अपनी आवाज का जादू बिखेरा, झूमने लगे लोग; सभी को मन मोहा

समकालीन भारतीय कला मेला: सीआईएएफ 2025 के लोगों का विधिवत अनावरण

गैलरी निदेशक नेहा सिंह ने बताया कि इस कला मेले में देश भर के 80 से ज्यादा कलाकारों के काम को प्रदर्शित किया जाएगा। अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले ये कलाकार इस साल की थीम पर कला कृतियां प्रदर्शित करेंगे, जो रचनात्मकता का संगम होगी।

इस अवसर पर हमें उम्मीद है कि ‘सीआईएएफ-2025’ कल्पना और नवाचार के साथ-साथ कला की एक साझा भाषा विकसित करेगी। जो देशभर के कला जगत को एकजुट करेगी।

भारत के ऐतिहासिक शहर लखनऊ में 2019 में स्थापित, फ्लोरेसेंस मात्र एक आर्ट गैलरी से ज्यादा एक मिशन है जो कि कला को सुलभ और संग्रहणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे संग्रह में सबसे प्रतिभाशाली राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा हस्तनिर्मिंत सृजन है।

समकालीन भारतीय कला मेला: सीआईएएफ 2025 के लोगों का विधिवत अनावरण

पेंटिंग, मूर्तिकला, चीनी मिट्टी की वस्तुओं, प्रिंटमेकिंग मूर्तिकला से लेकर मिट्टी के बर्तन और भित्ति चित्र तक, हमारी गैलरी कलात्मक अभिव्यक्तियों की एक विविध श्रृंखला को एक साथ एक मंच पर लाती है।

About Samar Saleel

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...