Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) के पद पर भुवनेश सिंह ने पदभार ग्रहण किया

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) के पद पर भुवनेश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व वे उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) के पद पर कार्यरत थे।

अग्निवीर जीडी के लिए कानपुर देहात और महोबा जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) के पद पर भुवनेश सिंह ने पदभार ग्रहण किया

भुवनेश सिंह ने अपनी बीटेक (सिविल) की डिग्री गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से तथा एमटेक (GEO Tech) की डिग्री आईआईटी दिल्ली से प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने एमबीए की डिग्री (IGNOU) तथा एमबीएल की डिग्री नेशनल लॉ विश्वविद्यालय बंगलुरू से प्राप्त की। वे वर्ष-2005 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरईएस) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। उनकी प्रथम नियुक्ति सहायक मण्डल इंजीनियर (प्रथम), मथुरा (उत्तर मध्य रेलवे) में हुई।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जैसे कार्यकारी इंजीनियर ग्वालियर एवं झॉसी (उत्तर मध्य रेलवे), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर झॉसी (उत्तर मध्य रेलवे) आदि पदों पर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया।

उन्होंने तकनीकी पाठयक्रम के अन्तर्गत जापान में ’हाई स्पीड’ ट्रेन आपरेशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनको विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेना तथा Travelling में विशेष रूचि है। उनको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा वे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...