Breaking News

केंद्र का अपने कर्मियों को तोहफा; एलटीसी के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में यात्रा की अनुमति

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब केंद्रीय कर्मी अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से भी यात्रा कर सकेंगे। यह कदम कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों/व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया है।

डीओपीटी ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा, ‘‘इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह निर्णय लिया। इस निर्णय के अनुसार मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी।’’

पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ उठाने पर सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है।

About News Desk (P)

Check Also

दिसंबर में निर्यात में एक प्रतिशत की गिरावट, व्यापार घाटा घटकर 22 अरब डॉलर पर

वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण दिसंबर 2024 में भारत का निर्यात लगातार दूसरे महीने सालाना आधार ...