लखनऊ। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बालाजी शक्तिपीठ भूतनाथ इंदिरानगर लखनऊ में सामाजिक समरसता भोज में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह एवं भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शामिल होकर प्रसाद वितरित किया। भाजपा के पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने संतोष सिंह एवं आनन्द द्विवेदी का स्वागत किया।
महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सरयू सलिला में लगाई डुबकी
भाजपा नेताओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर समस्त लखनऊवासियों के सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। प्रसाद के रूप में खिचड़ी, तहरी, चटनी, आचार, रायता आदि वितरित किया गया।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए औरैया और बांदा जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, भाजपा नेता अंकेश पांडे, भूतनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, बालाजी शक्तिपीठ ट्रस्ट के सेवादार अनूप त्रिपाठी, विकास सिंह, प्रांजल राजपूत, पूर्व पार्षद अखिलेश गिरी, भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, समीर श्रीवास्तव एडवोकेट, अरविंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।