लखनऊ। राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को महाकुंभ मैं सनातनीय भीड़ से डर लग रहा है और वे महाकुंभ को कोस रहे हैं। वे कहते हैं कि महाकुंभ में स्नान करने से पाप नही धुलते हैं क्योंकि इन लोगों के दलों के नेताओं ने इतने पाप किए है कि वे कही भी चले जाए पर पापमुक्त नहीं हो सकते हैं। भारत की जनता की सनातन धर्म और परम्पराओं में अटूट आस्था है जिसका प्रमाण गत दिवस के प्रथम स्नान में आए लोगों की संख्या से मिल गया है। महाकुंभ विपक्ष की लोगों को बांटने की राजनीति का जवाब है। ये सनातन के मानने वालों को लडाने में लगे हुए थे पर महाकुंभ में सारे सनातनी एकसाथ दिख रहे हैं। यही इनकी परेशानी का असल कारण है। सनातन को मानने वालों की एकता इनके लिए सबसे बडी चुनौती है।
कुम्हरावा, बक्शी का तालाब, लखनऊ में क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला एवं राजीव मिश्रा, ममता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं दिव्यांग कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण (कान की मशीन, ट्राई साइकिल, बैसाखी) वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कंबल वितरण महाअभियान अंतर्गत हजारों निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल एवं अन्य उपकरण वितरित कर हजारों की संख्या में उपस्थित लाभार्थियों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए डा शर्मा ने कहा कि विपक्ष को जाति धर्म से परे हटकर मोदी योगी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य नजर नहीं आते हैं। वे केवल लोगों को लडाने की साजिश करते रहे हैं। इनके लिए सत्ता पाने का मंत्र बाँटना और तुष्टीकरण ही है। अल्पसंख्यक समुदाय को विपक्ष के लोगों ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए अशिक्षित रखा पर जब ये शिक्षित हो जाएंगे उसी दिन विपक्ष को ठोकर लगाने में देर नहीं करेंगे। विपक्षी की स्वार्थ परक राजनीति ही अल्पसंख्यकों के पिछडेपन का कारण है।
सांसद ने कहा कि बदले समय में भारत तेजी से आगे बढ रहा है। गत दिवस सम्पन्न हुए महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दिन 4 करोड श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। योगी सरकार की व्यवस्थाएं इतनी चाक चौबन्द थी कि श्रद्धालुओं को रत्ती भर भी परेशानी नहीं हुई। महाकुंभ में इस बार 40 करोड श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रयागराज उन चार स्थानों में से एक है जहां पर शास्त्रों के अनुसार अमृत की बूंद गिरी थी। महाकुंभ में दूर दूर से बडे बडे संत आते हैं तथा इसी समय में वहां पर कल्पवास भी चल रहा है। इस बार के कुंभ का योग 144 साल बाद आया है इसलिए ये महाकुंभ है। इसमें स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है तथा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस सकारात्मक ऊर्जा के संचार को ही जीवन के पाप का धुलना कहते हैं। उपस्थित जनसमुदाय को कुंभ जाने की सलाह देते हुए कहा कि वहां का वातावरण श्रेष्ठ कार्य की प्रेरणा देता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदल रहा है क्योंकि मोदी योगी सरकारों के लिए सनातन की रक्षा अहम है। सनातन हर धर्म का सम्मान करता है। सनातन अगर मजबूत होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा और जब राष्ट्र मजबूत होगा तो उसके नागरिक भी मजबूत हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
डा शर्मा ने कहा कि पहले के समय में नेता चुनाव के वक्त जनता के पैर छूता था पर अब आज जनता ऐसे बहुरूपियों को पहचान गई है। अब मोदी योगी का युग आ गया है जिसमें कार्य करने पर ही नाम होगा और अगर भ्रष्टाचार किया तो बाबा का बुल्डोजर तैयार है। विपक्ष के शासन के दौर में माफिया की तूती बोलती थी और लोगों के बच्चे जब घर से निकलते थे तो माता पिता को उनकी चिन्ता रहती थी कि बच्चा सही सलामत लौट पाएगा कि नहीं, पर आज भाजपा की सरकार में माफिया के घर वाले डरते हैं कि वह घर वापस आएगा कि नहीं आएगा। प्रदेश से माफियाराज का सफाया हो गया है और मोदी-योगी राज में यूपी में निवेश आ रहा है। विपक्षी की सरकारों में न तो सडको का अता पता था और बिजली तो आती ही नहीं थी। अब चौडे हाइवे बन रहे हैं और बिजली का आना नहीं बल्कि बिजली का चले जाना खबर बनती है क्योंकि अब 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
विपक्ष के शासन के समय में देश की बडी आबादी बिजली की सुविधा से वंचित रही है। मोदी राज के आते ही देश के हर गांव में बिजली पहुच गई है। योगी सरकार ने लडकियों की फ्री शिक्षा की व्यवस्था कर दी है। विपक्ष की सरकारों में खंडहर का रूप ले चुके बेसिक शिक्षा के स्कूल आज चमचमा रहे हैं और बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है। गरीब लडकियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह तक का इंतजाम सरकार कर रही है। मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड ने लोगों की स्वास्थ्य से जुडी चिन्ताएं दूर कर दी है। लोगों को 5 लाख तक का उपचार फ्री मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देकर नीति निर्माण में भागीदारी का हक दे दिया है। महिलाएं अब घर से बाहर आकर देश के निर्माण में भी बढचढ कर भागीदारी कर रही है। सांसद ने कहा कि कुम्हरावा की मिट्टी में स्वतंत्रता आन्दोलन की खुशबू और स्वाभिमान की झलक है। वह हमे स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाती है। लगभग 13 स्वतंत्रता सेनानी इस धरती की देन हैं जिन्होंने आजादी के लिए संघर्ष किया था। अटल जी कहा करते थे रिटायर होने के बाद टायर्ड नहीं होना चाहिए।
समाज सेवा के लिए ममता चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में जब व्यक्ति केवल स्वार्थ के लिए कार्य करता हो उस समय में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की यह पहल अनुकरणीय है। राजीव मिश्र का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी पत्नी की स्मृतिको जनता की सेवा में बसा दिया है। सेवा के जरिए आज उनकी स्मृति अमर हो गई है। बख्शी का तालाब क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला और राजीव मिश्र मिलकर जनता के दुख को दूर कर रहे हैं।
ट्रंप के खिलाफ जांच कर रहे वकील जैक स्मिथ ने जारी की नई रिपोर्ट, जानें अहम बातें
इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजीव मिश्र, इटौंजा नगर पंचायत चेयरमैन अवधेश अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान बबलू तिवारी, सीताकांत तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश पांडे, विजय शुक्ला तथा प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता उपस्थित रहे।