Breaking News

होमगार्ड्स मंत्री ने लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 इकाईयों का किया शिलान्यास

होमगार्ड्स मंत्री ने लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 इकाईयों का किया शिलान्यास

• प्रशासनिक, प्रशिक्षण एवं आवासीय भवन किये जायेंगे निर्मित- धर्मवीर प्रजापति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण कार्यालय एवं प्रशासनिक भवनों का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

भारत-मालदीव ने मजबूत द्विपक्षीय सहयोग देगा दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के कार्यकाल में अनेकों कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर कार्य करने वाले तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए कोई विभागीय आवासीय भवन नहीं था।

मतदाता जागरूकता के लिए 23 जनवरी को वॉकथान का होगा आयोजन

कर्मचारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए जी$11 टाइप-ए टाइप-बी के 24 नग बहुमंजिला भवन के निर्माण हेतु आज शिलान्यास किया जा रहा है। इससे उनके रहने की व्यवस्था अच्छे से हो जायेगी और उन्हें काफी राहत मिलेगी।

होमगार्ड्स मंत्री ने लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 इकाईयों का किया शिलान्यास

श्री प्रजापति ने इसके साथ ही जनपद कौशाम्बी, महराजगंज में जिला कार्यालय, जनपद बांदा, शामली, वाराणसी में जिला-मण्डल कार्यालय, जनपद गोरखपुर में मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में बनने वाले भवनों का भी आज शिलान्यास किया। बनने वाली उक्त भवनों के निर्माण में लगभग 63.84 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान है।

महाकुम्भ में मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर मंत्री एके शर्मा की बैठक

उन्होंने कहा कि विभाग के गठन के बाद यह पहला अवसर है जब कर्मचारियों के लिए आवासीय निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है। गोरखपुर में बनने वाले प्रशिक्षण भवन के निर्माण से होमगार्ड्स जवानों के ट्रेनिंग में सुविधा होगी और विभाग को कुशल जवानों की आवश्यकता पूरी होगी।

होमगार्ड्स मंत्री ने लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 इकाईयों का किया शिलान्यास

श्री प्रजापति ने बताया कि मुख्यालय पर बनने वाले आवासीय टाइप-ए में दो कमरों की व्यवस्था होगी एवं टाइप-बी में तीन कमरों की व्यवस्था होगी। टाइप-ए चतुर्थ श्रेणी एवं टाइप-बी तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि यह विभाग के लिए एक सुअवसर है, जब विभाग के लिए एक साथ 8 इकाईयों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 39 जनपदों में भवन निर्माण एवं 5 जनपदों में मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण अब तक किया जा चुका है।

होमगार्ड्स मंत्री ने लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 इकाईयों का किया शिलान्यास

प्रमुख सचिव होमगार्ड्स राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री जी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। विभाग में सभी जरूरी कार्य प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण किये जायेगे।

आने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण कराते हुए कार्य तेजी से कराये जायेगे। इस अवसर पर डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य, आईजी धर्मवीर, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट: 99% लोग नहीं जानते खजूर खाने का सही तरीका, क्या आप भी गलत तरीके से तो नहीं खा रहे?

खाली पेट अखरोट, बादाम, अंजीर और दलिया जैसी कई चीजों का सेवन करना अच्छा माना ...