• राम लला के दर्शन से मन हुआ भक्तिमय और प्रफुल्लित- पुष्कर सिंह धामी
अयोध्या। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंगलवार को रामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे।
प्रधानमंत्री भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का करेंगे वर्चुअली शिलान्यास
अयोध्या पहुंचने पर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी ने मुख्यमंत्री सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। जहां से वह राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी दिनेंद्र दास, विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र पंकज ने रामलला मंदिर में उनका स्वागत किया।
आसाराम के बेटे साईं ने वापस ली अस्थायी जमानत याचिका, पिता से मिलने के लिए किया था कोर्ट का रुख
सीएम धामी ने कहा कि रामलला के दर्शन से रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है। रामलला को कई वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा। आज भव्य मंदिर में रामलाला के दर्शन किए। मैं भाव विह्वल हूं और प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित हूं। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड वासियों के लिए उत्तराखंड सरकार राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी कर चुकी है। 4700 वर्ग मीटर में बनने वाले इस राज्य अतिथि गृह को बनाने के लिए हमारी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
तमाम वाद-विवाद के बीच संत रविदास जी की दो टूक “मन चंगा तो कठौती में गंगा”
सोनिया पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित, नड्डा सहित ये उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचने वाले श्रीराम भक्तों को इस राज्य अतिथि गृह में सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। राम लला के लिए मुख्यमंत्री उपहार लेकर आए जिनको प्रभु के चरणों में समर्पित किया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह