Breaking News

लाल बटन की पहेली क्या है?’ ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले इसे अपने ऑफिस में लगवाया

 

अमेरिकी चुनाव में जबरदस्त जीत के साथ 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से कुछ हफ्तों पहले ही दुनिया को यह अहसास हो गया था कि उनका दूसरा कार्यकाल विश्व और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है। वहीं, सत्ता परिवर्तन के बाद धीरे-धीरे कई चीजों में फेरबदल हो रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है। साल 2017 से 2021 तक वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। अब 4 साल तक ट्रंप अपनी फैमिली के साथ व्हाइट हाउस में ही रहेंगे।

 

डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए जैसे ही व्हाइट हाउस में बने ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) लौटे, तो उनका बेहद लोकप्रिय डाइट कोक (Diet Coke) बटन भी वापस आ गया, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पसंदीदा पेय पदार्थ का ऑर्डर देने के लिए करते हैं।

क्या काम करता है ये डाइट कोक बटन?

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप की मेज पर लकड़ी के बक्से के अंदर लाल बटन देखा गया। जब भी बटन दबाया जाता है, तो व्हाइट हाउस के बटलर को सूचित किया जाता है कि ओवल ऑफिस में डाइट कोक की जरूरत है। ट्रंप जैसे ही उस छोटे से लाल बटन को दबाते थे, तो सिल्वर प्लैटर पर बटलर एक डाइट कोक लेकर वहां आ जाता था। The Hill के मुताबिक ट्रंप को सोडा ड्रिंक बेहद पसंद है। उनके टेबल पर यह सोडा ड्रिंक समय रहते आती रहे, इसलिए उन्होंने यह बटन लगवाया था। लेकिन ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन ने 2021 में अपने कार्यालय में इस बटन को हटा दिया था।

लाल बटन के जरिए मेहमानों से मजाक भी करते थे ट्रंप

पूर्व व्हाइट हाउस सहयोगी क्रिस सिम्स की किताब ‘टीम ऑफ वाइपर्स’ के हवाले से द हिल ने बताया, ट्रंप उस लाल बटन के जरिए आने वाले मेहमानों से मजाक भी किया करते थे। हंसी-मजाक में वह कहते थे कि उस बटन में परमाणु चीजों को काबू करने की क्षमता है।

‘शायद बाइडेन को पेप्सी पसंद हो’

2021 में जब बाइडेन ने ट्रंप को हराया था और अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने इस बटन को हटा दिया था। जब बाइडेन ने इस डाइट कोक बटन को हटाया था तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं। PepsiCo कि ओर से कहा गया था- शायद उन्हें (बाइडेन को) पेप्सी पसंद हो।

‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट का रंग रूप बदला

ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट भी नए रंग रूप में दिखी और उस पर ‘‘अमेरिका इज बैक’’ का बैनर लगा था। ‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट पर ट्रंप के हस्ताक्षर वाला संदेश है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘‘मैं हर दिन अपनी हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।’’

शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की, कहा – उनके कार्यकाल के दौरान कभी

सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ‘व्हाइट हाउस’ का नया रूप सामने आया है। वेबसाइट पर ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का संक्षिप्त परिचय है। वेबसाइट पर ट्रंप के पहले कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है। इनमें मध्य वर्ग को कर में राहत, रोजगार समेत अन्य पहल का उल्लेख है। ‘व्हाइट हाउस’ ने यह भी कहा है कि ट्रंप अमेरिका को दूसरे देशों के युद्धों से दूर रखेंगे, इसकी सैन्य तैयारियों में सुधार करेंगे और देश को सभी खतरों और संकटों से बचाएंगे।

About reporter

Check Also

सूर्यकुमार का प्लान, टीम की गीली गेंद से करेंगे प्रैक्टिस, क्या Playing 11 में खेलेंगे 2 स्पिनर?

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का ...