Breaking News

रेलवे ने यात्रियों को दिया तगड़ा झटका, अब ट्रेन की टिकट होगी महंगी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

भारतीय रेल से यात्रा करना अब यात्रियों हेतु काफी महंगा पड़ने वाला है। बहुत शीघ्र ही आपके ट्रेन की टिकट महंगी हो जाएगी। भारतीय रेलवे ने स्टेशनों के उपयोग हेतु आम लोगों से फीस वसूलने का निर्णय लिया है। इसका चार्ज आपके टिकट में जुड़कर आएगा।

एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन में UDF 

रेलवे के सूत्रों की माने तो, एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन UDF मतलब यूजर डेवलपमेंट फीस वसूलना प्रारम्भ करेगा। इसके लिए तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। इस वर्ष के आखिरी तक रेल मंत्रालय अधिसूचना जारी कर देगा।

प्राइवेट रेलवे स्टेशनों में होगा यूडीएफ लागू

जानकारों की माने तो, निजी ऑपरेटर्स के जरिए संचालित रेलवे स्टेशनों में UDF वसूला जाएगा। स्टेशनों को Station Redevlopment Project के तहत आधुनिक एवं ज्यादा यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इन रेलवे स्टेशनों की देखभाल की जिम्मेदारी निजी हाथों सौंपने की तैयारी है। इसी योजना के तहत सरकार ने मुंबई CST स्टेशन हेतु बिडिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

इन रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में देने की है योजना

जानकारों की माने तो, भारत के अनेक बड़े रेलवे स्टेशनों के संचालन का जिम्मा निजी हाथों में देने की योजना है। बड़े रेलवे स्टेशन जैसे मुम्बई, जयपुर, हबीबगंज, चंडीगढ़, नागपुर, बिजवासन व आनंद विहार को निजी हाथों में प्रदान किया जाएगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

6.4 अरब डॉलर के मूल्य पर हाशिकॉर्प का अधिग्रहण करेगी आईबीएम, कंपनी ने दी जानकारी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स) 6.4 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर ...