Breaking News

अली फजल नहीं इस पाकिस्तानी सिंगर संग जुड़ा ऋचा चड्ढा का नाम तो भडक उठी एक्ट्रेस कहा…

बाॅलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। ऋचा पिछले काफी वक्त से फुकरे फेम अली फजल को डेट कर रही हैं अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।

कपल की शादी की खबर इस समय हाॅट टाॅपिक बनी हुई है। सोशल मीडिया यूजर ने ऋचा के साथ पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर को टैग कर दिया था। जिस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है।अली फजल की जगह पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को ऋचा चड्ढा का शौहर बता दिया। इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

शख्स ने अली फज़ल को अली जफर समझ लिया और ट्वीट करते हुए लिखा-@AliZafarsays और @RichaChadha की शादी 6 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। रिसेप्शन 7 अक्टूबर को मुंबई में होगा।’

इस ट्वीट को देख ऋचा ने लिखा-‘अली जफर एक पाकिस्तानी गायक और एक्टर हैं जो पहले से ही शादीशुदा हैं।’ इसके साथ उन्होंने हैरानी वाली इमोजी बनाई थी।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋचा और अली फजल 6 या 7 अक्तूबर को शादी करने वाले हैं। शादी के कुछ फंक्शन दिल्ली में होंगे और कुछ मुंबई में।

About News Room lko

Check Also

वीकेंड पर एनिमल ने मचाया तहलका, 3 दिनों में इतने करोड़ की कर ली कमाई

Animal Box Office Collection Day 3: संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल आखिरकार 1 ...