Breaking News

छावा के लिए विक्की कौशल ने बढ़ाया 25 किलो वजन, बोले- ‘छह सात महीने तक घुड़सवारी करना भी सीखा

विक्की कौशल, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ‘छावा’ फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए थे। इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया। हाल ही में छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल ने फिल्म के लिए अपने किरदार की तैयार की लेकर कुछ बातें कही हैं।

महारानी येसुबाई के रोल को लेकर इमोशनल हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- छावा में महाराष्ट्रीयन…

छावा के लिए विक्की कौशल ने बढ़ाया 25 किलो वजन, बोले- 'छह सात महीने तक घुड़सवारी करना भी सीखा

विक्की कौशल ने कई ये बात

विक्की कौशल ने बताया कि वे बहुत समय से एक एक्शन फिल्म करना चाहते थे। उन्होंने फिल्म ‘छावा’ के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया। उन्होंने बताया, “मैंने जो आखिरी एक्शन फिल्म की थी, वह उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक थी। तब से, मैं फिर से एक्शन करने के अवसर के लिए तरस रहा हूं।

मुझे नहीं पता था कि वे मुझे घोड़े पर बिठाएंगे और तलवार चलाने को कहेंगे। लेकिन सब कुछ नया था। मैं घुड़सवारी नहीं जानता था, इसलिए मैंने इसके लिए प्रशिक्षण लिया, साथ ही तलवारबाजी और भाला युद्ध भी किया- हर चीज में 6-7 महीने तक उचित प्रशिक्षण शामिल था। फिर वजन बढ़ा- मैं 80 किलो से 105 किलो हो गया।”

स्टंट सीन के बारे में बताई बात

विक्की कौशल ने कहा, मैंने कई महीनों तक एक्शन ट्रेनिंग और सीक्वेंस की प्रैक्टिस की। एक्शन कोरियाग्राफर परवेज सर और उनकी टीम ने हमारा साथ दिया। टीजर में जा एक्शन दिखाया गया है वो करीब दो हजार लोगों की टीम ने कड़ी धूप में शूट किया है। इसमें 500 स्टंटमैन शामिल थे।

इस दिन रिलीज होगी ‘छावा’

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ पहले पुष्पा 2 के साथ दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने इसके बाद फिल्म की रिलीज की तारीख को फरवरी महीने में शिफ्ट कर दिया गया। इस फिल्म को अब 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के तीनों मुख्य किरदारों के लुक्स भी सामने आ चुके हैं।

About News Desk (P)

Check Also

लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर किया हमला

  Hezbollah Leader Sheikh Muhammad Ali Hamadi Killed: हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली ...