Breaking News

थर्ड जेंडर पर ट्रंप का पहला कदम, बोले- अमेरिका में मान्यता सिर्फ दो लिंगों को मिलेगी…महिला और पुरुष

दावोस: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से थर्ड जेंडरों में हड़कंप मचा है। उन्होंने बृहस्पतिवार को फिर कहा कि अमेरिका में केवल दो लिंग होंगे पुरुष और महिला… ट्रंप ने कहा कि किसी भी पुरुष को महिलाओं के खेलों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के पहले दिन भी यह बड़ा ऐलान करके एक बहुत बड़े परिवर्तन का संकेत दिया था। इसके बाद उन्होंने फिर अपना बयान दोहरा कर सख्त इरादों को दर्शा दिया है। ट्रंप ने इसके लिए अमेरिकी दस्तावेजों में बदलाव का ऐलान भी किया है।

 

ट्रंप के ऐलान के बाद अब तेजी से अमेरिका के सभी प्रमुख दस्तावेजों में लिंग कॉलम में सिर्फ महिला और पुरुष का विकल्प रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रंप के इस फैसले से तीसरे जेंडरों को भारी निराशा हुई है। अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद ट्रंप ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित किया और कहा कि ‘ट्रांसजेंडर ऑपरेशन’ (जो आजकल काफी लोकप्रिय हो गया है) भविष्य में बहुत कम ही होगा।

ऑस्कर 2025: एकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन की शुरुआत, इस हिंदी फिल्म ने भी बनाई जगह

अमेरिका की आधिकारिक नीति में बदलाव

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांस जेंडरों की व्यवस्था खत्म करने का ऐलान करते कहा, ‘‘मैंने इसे संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक नीति बना दिया है कि वहां केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला। हम महिलाओं के खेलों में किसी भी पुरुष को भाग लेने नहीं देंगे।’ इससे यह भी साफ है कि अब महिलाओं की जेलों में भी पुरुष नहीं रह सकेंगे।

About reporter

Check Also

‘पठान’ को मिला गणतंत्र दिवस का सबसे बड़ा फायदा, अक्षय कुमार की इतनी फिल्में हुईं रिलीज

साल 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज ...