बॉलवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर दर्शकों की भिन्न-भिन्न राय है। शाहिद कपूर इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा तारीफें भी बटोर रहे हैं। दर्शकों को ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। यह फिल्म कुछ को बहुत पसंद आ रही है वहीं कुछ फिल्म पर नाराजगी भी जता रहे हैं। वैसे फिल्म को शाहिद कपूर की बॉक्स कार्यालय पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच सिंगर सोना महापात्रा ने भी फिल्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।दरअसल, सोना को शाहिद का मेल डॉमिनेटिंग कैरक्टर पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं, उन्होंने नैशनल विमिन कमिशन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्विटर हैंडल से लिखा है कि क्या किसी ने महिला विरोधी व पित्रसत्तात्मक कहानी नोटिस नहीं की? सिर्फ इंटेंस ऐक्टिंग? यह वाकई बहुत गहराई तक परेशान करने वाला है। इसके आगे उन्होंने लिखा, आप तो नैशनल विमिन कमिशन की चेयर पर्सन है, मैं दंग हूं कि जब हिंदुस्तान में स्त्रियों की स्थिति की बात आती है तो हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए।
सोना ने नैशनल विमिन कमिशन की चेयरपर्सन के अतिरिक्त एक रिव्यू करने वाले को भी टैग करते हुए सवाल उठाया है कि क्या ऐक्टर की भूमिका चुनने के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती? इसके अतिरिक्त शाहिद ने फिल्म की रिलीज के पहले ही कह चुके हैं कि एक्टर से हमेशा आदर्शवादी होने की उम्मीद करना गलत है। उन्होंने बोला था कि इंसानों के स्याह पहलू भी फिल्मों में दिखाई देने चाहिए।