Breaking News

फिल्म अभिनेता राहुल राय ने किया 31वें यूपीएए अवार्ड का पोस्टर लांच

 

उत्तर प्रदेश की तमाम प्रतिभाएं मुंबई फिल्म नगरी में कर रही है अपना नाम- राहुल रॉय

लखनऊ। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 31वे यूपीएए अवार्ड (UPAA AWARDS) का पोस्टर फ़िल्म आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय, पूर्व मिस उत्तर प्रदेश प्रभाती पांडे एवं वैष्णवी दुबे तथा निहिल श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर राहुल राय ने बताया की उत्तर प्रदेश में बहुत सी प्रतिभाएं हैं जो कि मुंबई में अपना नाम कर रही हैं।इस दौरान पूर्व मिस उत्तर प्रदेश प्रभाती पांडे ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग को काफी प्रोत्साहन मिलता है।वैष्णवी दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवा एवं युवतियां इस टैलेंट एंड प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।कार्यक्रम के अध्यक्ष वामिक खान ने बताया कि यूपीएए अवार्ड हमारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है जो कि प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बन चुका है। हमारे आयोजनों में विभिन्न प्रकार के बॉलीवुड सितारें निरंतर आते रहते हैं

गौरक्षा वाहिनी ने बांग्लादेशी रोहिंग्या की जांच की उठाई मांग

 

About reporter

Check Also

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत् आपूर्ति बहाली के कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने सभी डिस्कॉम ...