Breaking News

साड़ी में आम्रपाली को देखकर निरहुआ का दिल मचला, सरेआम हुए रोमांटिक; यह भोजपुरी गाना जमकर देखा जा रहा है

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री की वो जोड़ी हैं, जिन पर उनके फैंस दिल-जान से फिदा हैं। दोनों की कोई फिल्म हो या गाना, रिलीज होते ही बवाल काट देती है। इन दिनों दोनों का एक गाना यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है, जो इनकी फिल्म ‘फसल’ का है। नहीं-नहीं यहां हम ‘मरून कलर सड़िया’ के बारे में नहीं बल्कि इसी फिल्म के एक दूसरे गाने ‘बलमु के हिपिया’ की बात कर रहे हैं, जिसने इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रखी है।

 

फैंस पर चढ़ा ‘बलमु के हिपिया’ का खुमार

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्‍म ‘फसल’ 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ-साथ दर्शकों को फिल्‍म के गाने भी बहुत पसंद आए। इन गानों ने पर्दे पर रोमांस का गजब समां बांधा है। यूट्यूब पर ‘बलमु के हिपिया’ खूब गर्दा काट रहा है। गाने को रिलीज हुए 11 महीने हो गए हैं, लेकिन अब भी इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

11 महीने पहले रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें, आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘फसल’ होली के मौके पर 25 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें दोनों पति-पत्‍नी के रोल में हैं। इस फिल्म के गाने ‘बलमु के हिपिया’ में आम्रपाली अपने राजा जी यानी निरहुआ पर प्‍यार लुटा ही हैं।

थर्ड जेंडर पर ट्रंप का पहला कदम, बोले- अमेरिका में मान्यता सिर्फ दो लिंगों को मिलेगी…महिला और पुरुष

खेतिहर किसान की कहानी है ‘फसल’

इस रोमांटिक गाने को भोजपुरी सिनेमा की स्टार सिंगर श‍िल्‍पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है। गाने में आम्रपाली दुबे का दिलकश अंदाज और बवाली डांस देखने लायक है। ‘फसल’ फिल्म की बात करें तो ये एक खेतिहर किसान के परिवार की कहानी है। फिल्‍म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा विनीत विशाल, संजय पांडे, शुभी शर्मा, अरुणा गिरी , अयाज खान और तृषा प्रमुख भूम‍िकाओं में हैं।

About reporter

Check Also

‘पठान’ को मिला गणतंत्र दिवस का सबसे बड़ा फायदा, अक्षय कुमार की इतनी फिल्में हुईं रिलीज

साल 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज ...