फिरोजाबाद। शहर के इतिहास में कल के दिन को तमाम महिलाएं लंबे समय तक याद रखेंगी। दरअसल में इस शहर के महिलाओं के एक स्वयं सहायता समूह ने बेकार को आकार देने का काम किया।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत इन महिलाओं ने नगर निगम से ट्रेनिंग लेने के बाद कचड़े में फेंके गए समान को यह महिलायें कलक्ट करतीं है और उससे न केवल सुंदर बल्कि जनपयोगी समान तैयार करतीं है।
प्रधानमंत्री ना केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इस समान को देखेंगे बल्कि महिलाओं से बात भी करेंगे। इस समान को बेचकर महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।
नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि पूरे देश मे चार शहर चुने गए हैं, जहां अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम बात करेंगे खुसी की बात यह है कि इन शहरों में फिरोजाबाद भी शामिल है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा