Breaking News

Saina क्वाटर फाइनल में

भारत की स्टार शटलर Saina साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन कर एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी प्रकार समीर वर्मा ने जीत के क्रम को बनाए रखते हुए पुरुष सिंगल्स के अंतिम आठ में जगह बनाई।

Salman के खिलाफ शिकायत दर्ज

Saina ने द. कोरिया की

दुनिया की नौवें क्रम की Saina साइना ने द. कोरिया की किम गा यून को सीधे गेमों में 21-13, 21-13 से हराया। यह मुकाबला मात्र 38 मिनट चला। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना का अब मुकाबला तीसरे क्रम की जापान की अकाने यामागुची से होगा। चौथे क्रम की सिंधु ने इंडोनेशिया की चौरुनेसिया को 21-15, 21-19 से हराया। यह मैच सिर्फ 33 मिनट चला। दुनिया की छठे क्रम की सिंधु को अब गैरवरीयता प्राप्त चीन की काई यानयान से भिड़ना होगा।

पुरुष वर्ग में समीर वर्मा ने जीत के क्रम को बनाए रखा। मध्यप्रदेश के धार के निवासी समीर ने हांगकांग के लोंग एंगस को दूसरे दौर में 21-12, 21-19 से हराया। समीर को अब क्वार्टरफाइनल में दूसरे क्रम के चीन के शी युकी से भिड़ना होगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

वानखेड़े स्टेडियम में नीता अंबानी के साथ हजारों बच्चों ने उठाया क्रिकेट मैच का लुफ्त, बढ़ाया मुंबई इंडियंस का उत्साह

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रविवार शाम हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ ...