Breaking News

Diesel कारें नहीं बनायेगी मारूति सुजुकी

नई दिल्ली। देश में जहां प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार प्रयास कर रही है वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने संकेत दिया है कि वो आने वाले समय में Diesel डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी। कंपनी ने गुरुवार को कहा है कि वो फिलहाल डीजल कारों का निर्माण बंद कर रही है और अगले साल अप्रैल तक इसकी बिक्री बंद कर देगी।मालूम हो कि 2020 से ही देश में सिर्फ बीएस-6 मानकों पर खरा उतरने वाले वाहनों की बिक्री नियम का लागू होने जा रहा है। मारुति के इस फैसले पर इस नियम का असर भी माना जा रहा है।

Diesel कारों का फिर से निर्माण

कंपनी का कहना है कि भविष्य में Diesel डीजल कारों का फिर से निर्माण करना है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बीएस-6 के दौर में डीजल वाहनों की मांग किस तरह की रहती है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर वह भविष्य में डीजल कारें बनाती भी है, तो 1,500 सीसी क्षमता के इंजन वाले वाहन ही बनाएगी।
सालाना वित्तीय परिणाम की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने एलान किया, “कंपनी अप्रैल, 2020 से डीजल कारों का निर्माण नहीं करेगी। लेकिन बीएस-6 मानक लागू होने के बाद अगर हमें लगता है कि डीजल कारों की मांग है, तो हम बहुत ही कम समय में डीजल कारों को दोबारा लांच कर सकते हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

PNB Nirman 2025: पीएनबी ने ग्राहकों को सशक्त बनाने हेतु शुरू किया विशेष रिटेल ऋण कैंपेन

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 20 जून ...