Breaking News

युद्धपोत INS Vikramaditya में लगी आग, एक अफसर शहीद

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के युद्धपोत Warship आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya)  में आग लगने की सूचना आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकरी के मुताबिक फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग बुझाने के प्रयास में लेफ्टीनेंट डीएस चौहान की मौत हो गई।

हादसे की जांच का आदेश

आग बुझाने के दौरान एक नेवी अफसर के शहीद होने की सूचना है। रक्षा सूत्रों की माने तो इस हादसे की जांच का आदेश दे दिया गया है। आईएनएस विक्रमादित्य एक तरह से तैरता हुआ शहर है। इसमें समुद्री पानी को साफ कर उसे पीने लायक बनाने वाला ऑस्मोसिस प्लांट भी लगा है।

15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इस युद्धपोत पर 30 लड़ाकू विमान, टोही हेलीकॉप्टर, 1600 से ज्यादा जवान तैनात किए जा सकते हैं। साल 2016 में भी गैस लीक होने की वजह से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...