Breaking News

अयोध्या जाने पर लगातार पांचवें दिन रोक, डायवर्जन से बढ़ी मुश्किलें, दोगुना खर्च कर रहे यात्री

बाराबंकी:  लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर लगातार पांचवें दिन अयोध्या जाने वाले वाहनों पर रोक लगी है। शहर के निकट चौपुला तिराहे से वाहनों को बहराइच की ओर डायवर्ट किया जा रहा है लेकिन डायवर्जन से रोजाना हजारों यात्रियों को दिक्कत हो रही है। उनको भी परेशानी हो रही है जिन्हें अयोध्या नहीं जाना है।

शहर के अंतर जनपद बस स्टेशन पर सन्नाटे का माहौल है। जबकि देवा रोड स्थित बस अड्डे की 50 बसें महाकुंभ में जा चुकी है। ऐसी हालत में हाईवे से बस पकड़ कर पूर्वांचल व लखनऊ तक का सफर करने वाले बेहाल दिखे।अयोध्या के बाद भी जिन जिलों को जाना है उसके लिए यात्री दो गुना किराया खर्च कर अधिक दूरी तय कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मिल्कीपुर की जनता अपमान का बदला लेने के लिए आतुर है- जेपीएस राठौर

अयोध्या। अयोध्या के राजा राम है, सांसद चुने के बाद अपने को राजा घोषित कर ...