Breaking News

12 सेकंड में गई थीं 23 जानें, सामने आया नया वीडियो; भगदड़ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज:  मौनी अमावस्या की रात संगम घाट पर हुए हादसे में महज 12 सेकंड के भीतर 23 लोगों की जानें चली गई थीं। घाट पर बदहवास होकर भीड़ भागी थी और इसी दौरान चपेट में आए 90 लोग जख्मी हो गए थे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ है।

एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो 29 जनवरी की रात 1:10 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो शुरू होते ही लाखों लोगों की भीड़ संगम नोज की ओर भागती नजर आती है। करीब 12 सेकंड तक लोग बदहवास हाल में एक दूसरे के पीछे दौड़ते नजर आते हैं।

भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौत
इसके बाद भीड़ की रफ्तार धीमी हो जाती है। कहा जा रहा है कि यही 12 सेकंड थे जिसमें भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वीडियो के 18वें सेकंड में संगम घाट पर लगा पोल नंबर 12 भी नजर आता है। इसके साथ ही कुछ देर बाद चीखें भी सुनाई देती हैं।

वीडियो में यह तो नजर नहीं आता कि चीखने वाला कौन है, लेकिन आवाज सुनने से यही लगता है कि यह कुछ महिलाओं के चीखने की आवाज है। फिलहाल अधिकारी ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ...