Breaking News

यूक्रेन के पोल्टावा शहर में रूसी ड्रोन और मिसाइल से हमला; पांच लोग मारे गए, 21 बचाए गए

यूक्रेन के कस्बों और शहरों में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, ये जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को साझा की है। इस बीच, मॉस्को के सैनिकों ने देश के पूर्वी हिस्से में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी। यूक्रेन के आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यूक्रेन के शहर पोल्टावा में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

हमले के बाद गिरी पांच मंजिला इमारत, 21 बचाए गए
वहीं पोल्टावा क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर वोलोडिमिर कोहुत ने बताया कि हमले के बाद आंशिक रूप से ढह गई, पांच मंजिला इमारत से करीब 21 लोगों को बचाया गया है। स्थानीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दूसरी तरफ, खारकीव क्षेत्र में एक गिरे हुए ड्रोन के मलबे से एक बुर्जुग महिला की मौत हो गई। यह बमबारी ऐसे समय में हुई है जब रूसी सेना पोक्रोवस्क और पास के चासिव यार के डोनेट्स्क गढ़ों पर कब्जा करने के लिए महीनों से चल रहे अपने अभियान को जारी रखे हुए है, जो खेतों और जंगलों से होकर गुजर रहे हैं और छोटी ग्रामीण बस्तियों को अपने कब्जे में ले रहे हैं।

रूसी आतंक से बचाव के लिए अधिक समर्थन की जरूरत- जेलेंस्की
इधर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कल रात रूस ने कई प्रकार के हथियारों का उपयोग करके हमारे शहरों पर हमला किया: मिसाइल, हमलावर ड्रोन और हवाई बम।’ ‘आतंकवाद का हर ऐसा कृत्य साबित करता है कि हमें रूसी आतंक से बचाव के लिए अधिक समर्थन की आवश्यकता है। हर वायु रक्षा प्रणाली, हर इंटरसेप्टर मिसाइल का मतलब है एक जान बचाना।’

About News Desk (P)

Check Also

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बड़ा विमान हादसा, मॉल के पास हुआ क्रैश

अमेरिका में एक बार फिर प्लेन क्रैश की घटना देखने को मिली है। न्यूज एजेंसी ...