• कुलपति ने साफ्ट कंपोनेंट के पैरामीटर को लेकर समस्त संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक
अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शनिवार को पीएम उषा के तहत कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को संचालित किए जाने हेतु समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों से कार्ययोजना पर मंत्रणा हुई।
सनातन धर्म का बढता हुआ गौरव देख सपा को पीड़ा होती है- योगी आदित्यनाथ
बैठक में कुलपति प्रो गोयल ने बताया कि पीएम उषा के अन्तर्गत साफ्ट कंपोनेंट पैरामीटर के तहत परिसर में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां कराई जानी है। सभी विभाग कार्ययोजना बनाते हुए प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराये। बैठक में शैक्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत सेमिनार और वर्कशाप व अन्य गतिविधियों को कराये जाने पर मंत्रणा की गई।
Bone Health: इन ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करें, कमजोर हड्डियां होंगी मजबूत, मिलेंगे कई फायदे
कुलपति ने समस्त को निर्देशित किया कि फरवरी व मार्च में जो भी शैक्षिक गतिविधियां संचालित कराई जानी है उसका सम्पूर्ण प्रस्ताव शीघ्र ही साफ्ट कंपोनेंट के प्रभारी प्रो सिद्धार्थ शुक्ल को उपलब्ध कराये जिससे पत्रावली को आगे बढ़ाया जा सके। इसके अलावा कुलपति ने सभी को निर्देशित किया कि समस्त शैक्षिक गतिविधियां जेम माध्यम से होनी है। इसलिए सभी प्रस्तावों को बढ़ाने में शीघ्रता लाये।
इस संबंध में पहले भी समस्त को सूचित किया जा चुका है। इस बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो एसएस मिश्र, प्रो नीलम पाठक, प्रो गंगाराम मिश्र, प्रो सिद्धार्थ शुक्ल, पीएम उषा के समन्वयक डाॅ पीके द्विवेदी, डाॅ विनोद चैधरी, डाॅ गीतिका श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह