Breaking News

9 वर्षो से फरार 25 हजार इनामी शातिर लल्ला सिंह गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना बकेवर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले 25000 रुपये के इनामी तथा 9 वर्ष से फरार वाँछित अपराधी लाल सिंह उर्फ लल्ला को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों पर इनामी एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान थाना बकेबर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार रु का वांछित अभियुक्त लल्ला सिंह आज ग्राम सराय में अपने घर के अन्दर औरेया से कच्ची शराब लाकर उसमें यूरिया एवं अन्य चीजें मिलाकर शराब बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना बकेवर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लल्ला सिंह के घर पर दबिश देते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी।पुलिस ने क़ानूनी कार्यवाही करते हुए लल्ला सिंह को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...