अयोध्या। 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश ने दो बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रदेश अध्यक्ष उप्र कबड्डी एसोसिएशन विकास सिंह ने उत्तर प्रदेश के खेल प्रेमियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
पीएम उषा के अन्तर्गत विवि में संचालित होंगी विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां
उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने चंडीगढ़ को 57-43 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उड़ीसा में इसी महीने आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए शुभकामना दी।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह