Breaking News

हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका मां सरस्वती- प्रोफेसर मंजुला

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय के मार्ग दर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंडित शैलेन्द्रके मंत्रोच्चार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजन कराया गया। सभी प्रवक्ताओं और छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

मिल्कीपुर के उप चुनाव में भाजपा महिला मोर्चा ने किया मतदाताओं से जनसम्पर्क

हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका मां सरस्वती- प्रोफेसर मंजुला

प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार हमारे सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है वाग्देवी सरस्वती परम चेतना है, सरस्वती के रूप में यह हमारी बुद्धि प्रज्ञा तथा मनोवृतियों की संरक्षिका है हममें जो आचार और मेधा है उसका आधार स्वयं मां भगवती सरस्वती ही है इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव बहुत ही अद्भुत और अलौकिक है। यह वीणा वादिनी मां सरस्वतीसभी प्रकार की ब्रह्म विद्या, बुद्धि एवं वाक् प्रदाता है संगीत की उत्पत्ति करने के कारण इन्हें संगीत की अधिष्ठात्री देवी भी कहा जाता है।

समाज के वंचित वर्ग को भी मिले पीने को दूध

प्रसाद वितरण में पुस्तकालय की लता तिवारी, अंजू कनौजिया, अर्चना सरकार, रीतिका ने सहयोग दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर संगीता कोतवाल, प्रोफेसर विन्नी कक्कर, प्रोफेसर ऋचा शुक्ला, प्रोफेसर अर्चना सिन्हा, डॉ गीताली रस्तोगी, प्रोफेसर शर्मिता नंदी, प्रोफेसर मंजू गुप्ता, डॉ वन्दना द्विवेदी, डॉ विनीता सिंह, डॉ नेहा अग्रवाल आदि सभी सम्मानित प्रवक्ताएं और छात्राएं तथा सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य प्रो मंजुला यादव, प्रो.सीमा सरकार, डा सीमा पांडे, डा अपूर्वा अवस्थी, डा क्षितिज शुक्लाआदि उपस्थित रहीं।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग ने प्रयाग की कुम्भ भूमि पर बनायी सपनों की दुनिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि ...