Breaking News

पलायन रोकने के लिए कृषि आधारित ग्रामीण व उद्योग कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना जरूरत: सुनील सिंह

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रदेश सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे इस क्षेत्र को राहत दिलाने के लिए सरकार को प्राथमिकता के आधार पर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अभी अनेक बाधाओं से जूझ रहा है, छोटी इकाइयों को समय पर पर्याप्त कर्ज नहीं मिलता, उची ब्याज दरें, समानांतर आवश्यकताएं, एक्टिविटी कैपिटल और बीमारी इकाइयों के पुनरुद्धार की ठोस व्यवस्था नहीं होने से इस क्षेत्र में बड़ी समस्या है।

सुनील सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक को एमएसएमई क्षेत्र के सामने खड़ी इन चुनौतियों से प्राथमिकता के आधार पर निपटना चाहिए। मौजूदा समस्या के मद्देनजर सरकार को कुटीर एवं लघु उद्योग के लिए अलग नीति बनाना चाहिए, जिससे मजदूरों के पलायन को रोका जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...