Breaking News

नव नियुक्त रेलवे अधिकारियों के फाउंडेशन कोर्स के समापन पर “इंडिया डे” समारोह आयोजित

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM) लखनऊ में 7 फरवरी को “इंडिया डे” समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के 2022 (असाधारण अवकाश बैच)/2023 बैच और भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRPFS) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के 10-सप्ताहीय फाउंडेशन कोर्स के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

‘यहां केवल गाउन देखकर व्यवहार नहीं किया जाता’, वकीलों को वरिष्ठ पद देने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

IRITM में कार्यक्रम की शुरुआत संजय त्रिपाठी, अपर महानिदेशक (ADG), IRITM ने विशिष्ट अतिथियों के साथ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुके।

सुगम्य यात्रा 2025 ; दिव्यांगजनों की सुगम्यता बढ़ाने के लिए जन जागरूकता पदयात्रा आयोजित

इसके पश्चात सरस्वती वंदना की प्रस्तुती की गयी। इसके बाद फाउंडेशन कोर्स की कोर्स डायरेक्टर रेखा ने इस कोर्स की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने काव्य पाठ, गीत, नाटक एवं सामूहिक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

फाउंडेशन कोर्स के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं-चित्रकला, सार्वजनिक भाषण (पब्लिक स्पीकिंग), खेलकूद एवं फोटोग्राफी में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले परिवीक्षाधीन अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। ADG IRITM, संजय त्रिपाठी ने युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए फाउंडेशन कोर्स की सफल पूर्णता पर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर संजय त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें कुशल, नैतिक और समर्पित पेशेवर बनने के लिए तैयार करेगा, जो राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि दिवेश चंद्र सामंत, निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ, डॉ नील जैन, अपर महानिदेशक, नाडटके साथ ही IRITM के संकाय सदस्य एवं स्टाफ भी इस समारोह में उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर IRITM के डीन शिशिर सोमवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

About reporter

Check Also

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार केस में शहबाज शरीफ और बेटे हमजा को राहत, अदालत ने किया बरी

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज ...