Breaking News

साथियों संग मिलने आया प्रेमी, दादा-दादी को बंधक बना की लूटपाट; हकीकत सुन घरवाले सन्न

बाराबंकी:  यूपी के बाराबंकी निवासी किशोरी को दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद अपने तीन साथियों के साथ उससे मिलने उसके घर पहुंचा। यहां किशोरी के घर में लूटपाट की। किशोरी की मदद से उसके दादा-दादी को उसी के सामने बंधक बना दिया। 10 दिन पहले हुई इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने किशोरी को बाल अपचारी के रूप में संरक्षण में लिया है। अन्य चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

टिकैतनगर कस्बे के मोहल्ला सरावगी निवासी रामविलास शुक्ला दिल्ली में एक निजी कंपनी से सेवानिवृत होने के बाद पत्नी के साथ टिकैतनगर में ही रहते हैं। उनके पुत्र का परिवार दिल्ली में ही रहता है। 27 जनवरी की रात उनके घर घुसे चार बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर नगदी और जेवर लूट लिया था।

थाना प्रभारी रत्नेश पांडे की अगुवाई वाली टीम ने स्वाट और सर्विलास टीम के साथ मिलकर छानबीन की। मैनुअल इंटेलीजेन्स, सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने महोबा के मूल निवासी मगर वर्तमान में दिल्ली के द्वारिका इलाके के निवासी अमन सिंह, पनकी कानपुर के मूल और वर्तमान में दिल्ली के पालम में रहने वाले सुधीर यादव, दिल्ली के ही सादिक और बिहार के थाना सकरी जिला मधुबनी निवासी धीरज राय को गिरफ्तार करते हुए बुजुर्ग दंपति की पोती को सरंक्षण में लिया।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 जनवरी की रात अमन अपने साथियो, सुधीर, सादिक, धीरज के साथ चाभी से ताला खोलकर घर में घुसे। वापस जाने के लिए किशोरी से किराए के तौर पर पैसों की मांग की। किशोरी ने दादा जी के बक्से में पैसे रखे होने की बात बताई। फिर चारों ने बक्से का ताला तोड़ने लगे।

इस दौरान रामविलास शुक्ला जग गये तो किशोरी की ही सहमति से बुजुर्ग के हाथ पांव और मुंह बांध दिए। किशोरी के परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी न हो इसलिए उसने किशोरी के दादा रामविलास शुक्ल को बंधक बना दिया, जिससे घटना लूट की प्रतीत हो। अभियुक्त अमन घटना के एक दिन पूर्व भी आया था। पुलिस ने उनके पास से लूट के करीब डेढ़ हजार रुपए व मोबाइल आदि बरामद किया है।

About News Desk (P)

Check Also

वसंत पंचमी के बाद भी नहीं कम हो रही जन आस्था, स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंची

प्रयागराज:  मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और ...