लखनऊ। Lucknow University द्वारा 7 फरवरी को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित रायसीना हैकाथॉन की मेजबानी की गयी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, जैसे प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर आदि जनपदों के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। ककछात्रों ने उभरते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
Lucknow University के अभियांत्रिकी संकाय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन “राशी’25” का हुआ भव्य उद्घाटन
विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विदेश नीति और सुरक्षा: बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका, जलवायु परिवर्तन और स्थिरता: वैश्विक हरित एजेंडा का नेतृत्व एवं डिजिटल भविष्य: वैश्विक तकनीकी युग की दिशा विषयों पर चर्चा हुई।
इन सत्रों में 150 से अधिक छात्रों ने वैश्विक चुनौतियों में भारत की अग्रणी भूमिका निभानी पर चर्चा की। इस आयोजन के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर आलोक कुमार राय, प्रति कुलपति, प्रोफेसर मनुका खन्ना, कला संकाय अध्यक्ष, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय गुप्ता एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ समीर सरन, उपाध्यक्ष प्रोफेसर हर्ष पंत एवं ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख सदस्यों के साथ भारत सरकार के विदेश मंत्रालय नई दिल्ली के अधिकारीयों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित कुमार कुशवाहा, राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा किया गया।
‘नई दशक, नई आवाज़’ थीम पर आधारित यह हैकाथॉन रायसीना संवाद की दसवीं वर्षगांठ को चिह्नित करता है। रायसीना संवाद वैश्विक शासन पर दुनिया का अग्रणी मंच है, जिसे ORF और विदेश मंत्रालय द्वारा सह-आयोजित किया जाता है।
मुंबई, लखनऊ और बड़ौदा में आयोजित किए जा रहे रायसीना हैकाथॉन का उद्देश्य भारत के युवाओं की सोच और दृष्टिकोण को समझना और उन्हें वैश्विक चर्चाओं में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है।
रायसीना संवाद 2025 का आयोजन 17-19 मार्च को नई दिल्ली में होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस संवाद में दुनिया के अग्रणी नीति निर्धारक, कारोबारी नेता और विचारक भाग लेंगे।