Breaking News

मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या जनपद के 16 खिलाड़ी होंगे शामिल

अयोध्या। मथुरा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या से 16 खिलाड़ी शामिल होगें। जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी शामिल होंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्धाटन मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह करेंगे। क्लब के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग 40 खिलाड़ियों में से चयन प्रक्रिया के बाद इन 16 खिलाड़ियों को चुना गया है।

अयोध्या प्रीमियर लीग 10 का हुआ उद्घाटन

प्रतियोगिता में सरकारी विभागों के ई-गवर्नेंस कार्यालय से राजेश कुमार, कोतवाली नगर से वाईएस राणा, दिग्विजय सिंह, डाकघर से कुलदीप शुक्ला, विकास भवन से सरिता वर्मा और बिजली विभाग से योगेश सोनी शामिल हैं। चयनित अन्य प्रतिभागियों में देवेश कुमार, अपूर्व मौर्य, सिद्धार्थ सहगल, ज्योत्सना सिंह, श्रेयांश सिंह, राजवीर रावत, श्रेया सिंह गोंडा, अविरल सिंह गोंडा, भास्कर तिवारी, आकृति तिवारी, आलोक यादव और बृजेश कुमार शामिल हैं। सभी खिलाड़ी 14 तारीख को प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद अयोध्या लौटेंगे। उन्होंने आशा किया टीम के सभी सदस्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

विश्वविद्यालय के 13 शिक्षक बने क्षय रोगियों के नि:क्षय मित्र

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ समाज कार्य विभाग द्वारा ...