![कानपुर में लगाए जाएंगे 45 लाख पौधे: हर वार्ड के एक पार्क में होगा पौधारोपण, ग्रीन बेल्ट भी हुई चिन्हित](https://globalexpresslive.com/wp-content/uploads/2025/02/new-project-2025-02-11t003855819_1739214541-e1739239467368-660x330.jpg)
हर वार्ड के पार्क में रोपे जाएंगे पौधे नगर निगम उद्यान प्रभारी दिवाकर भास्कर ने बताया कि इस बार हर वार्ड के एक पार्क को पौधारोपण के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अलावा ग्रीनबेल्ट भी चिन्हित की गई हैं, जिनमें पौधारोपण किया जाएगा। जाजमऊ स्थित जाना गांव गौशाला में पौधरोपण के लिए चिन्हित किया गया है।
नदियों के किनारे भी स्थान चिन्हित इस बार गंगा और पांडु नदी के किनारे भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। पौधरोपण के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है। नदियों के किनारे बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र बनाने के लिए जापानी पद्धति मियावाकी से ग्रीन कवर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।विजय नगर में मियावाकी पद्धति से रोपे गए पौधे।
फरवरी से शुरू होगा गड्ढा खुदाई बता दें कि कानपुर में कुल क्षेत्रफल का ढाई फीसदी एरिया ही ग्रीन कवर क्षेत्र में है। इस बार इसको एक परसेंट बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम इस बार भी सबसे ज्यादा पौधे लगाएगा। जुलाई माह में बड़े पैमाने पर पौधे रोपे जाएंगे। फरवरी से गड्ढा खुदाई और मार्च माह में सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
मिनी फॉरेस्ट किए जा रहे हैं तैयार नगर निगम ने पिछले कुछ वर्षों में प्रदूषित शहर में जंगल तैयार करने की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा है। कानपुर नगर वर्तमान में चार मिनी फॉरेस्ट तैयार किया जा चुका है तथा सात अन्य स्थलों पर मिनी फॉरेस्ट तैयार करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जो अगले दो वर्ष में तैयार भी हो जाएंगे।
‘मारको’ से ‘धूमधाम’ तक: इस हफ्ते OTT पर रोमांस के साथ दिखेगा जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस
20 प्रदूषित शहरों में नहीं आया नाम इसी कड़ी में कानपुर नगर निगम ने रूमा में मियावाकी पद्धति से 4,06,934 पौधों का रोपण किया जा चुका है। नगर निगम उद्यान प्रभारी दिवाकर भास्कर ने बताया कि 2024 में आए आंकड़ों के मुताबिक कानपुर नगर का नाम देश के 20 प्रदूषित शहरों में नहीं है।
मियावाकी पद्धति से बने ये पार्क इस तकनीक से सराय मीता अखाड़ा पार्क के सामने, गुप्तार घाट में, रत्न शुक्ल इंटर कॉलेज में, विजयनगर ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में, अंबेडकर पार्क पनकी में, ट्रैफिक पार्क विजयनगर में, शनेश्वर मंदिर की ग्रीन बेल्ट में, शेखपुरा के जाना गांव में पार्क बनाए गए हैं।