Breaking News

शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी ने इस साल निवेशकों को दिया जमकर मुनाफा; 111 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति

शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी ने इस साल निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है। जनवरी से लेकर सितंबर तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 110.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। 27 सितंबर को यह 477.93 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर अंत तक बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 474.86 लाख करोड़ रुपये या 5.67 लाख करोड़ डॉलर रही। इस दौरान सेंसेक्स में 12,026 अंकों की बढ़त रही। यानी 16.64 फीसदी का मुनाफा मिला है। साल के शुरू में सेंसेक्स 72,271.94 के स्तर पर था, जो 27 सितंबर को अब तक के उच्च स्तर 85,978 पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के मुताबिक, अर्थव्यवस्था की मजबूती के साथ घरेलू तरलता बढ़ने के कारण बाजार में तेजी बनी रही। खासकर म्यूचुअल फंड में अच्छा पैसा खुदरा निवेशकों ने लगाया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली के दबाव के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

Please watch this video also

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कई स्टॉक ने कई गुना फायदा दिया है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 12,645 अंक या 34.32 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप इंडेक्स भी 14,777 अंक या 34.62 फीसदी की तेजी से बढ़ा है। इससे 2024 खुदरा निवेशकों के लिए एक बेहतर वर्ष रहा है।

ब्याज दरें घटने से बाजार में तेजी
भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए सकारात्मक बात अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की शुरुआत रही है। इससे निवेशकों की धारणा को बढ़ावा मिला है। जोखिम वाली संपत्तियों में तरलता बढ़ी है। देशों में तनाव के बावजूद कच्चे तेल की कीमतें कम रहीं। इससे महंगाई के दबाव को कम करने में मदद मिली।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...