Breaking News

AI समिट में भागीदारी से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट के उद्घाटन तक, जानिए क्यों खास है PM मोदी का फ्रांस दौरा?

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।  दोनों नेताओं के बीच फ्रांस से नए युद्धक विमानों की खरीद और फ्रांस के सहयोग से भारत में छोटे परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाने को लेकर वार्ता काफी अहम मानी जा रही है।

 

प्रधानमंत्री अपने दौरे पर विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। पीएम 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे जिसके बाद दौरे के दूसरे चरण पर अमेरिका रवाना होंगे।

कानपुर में लगाए जाएंगे 45 लाख पौधे: हर वार्ड के एक पार्क में होगा पौधारोपण, ग्रीन बेल्ट भी हुई चिन्हित

पीएम मोदी के सम्मान में VVIP डिनर का आयोजन

प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने सोमवार रात मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहे। PM मोदी का यह दौरा 2 दिनों का है। वे आज AI समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

PM मोदी के फ्रांस दौरे में क्या है खास?

    1. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे।

 

    1. मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे।

 

    1. बुधवार को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे।

 

    1. वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।

 

    1. मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है।

About reporter

Check Also

लंदन स्टेशन पर “बंगाली भाषा” को लेकर विवाद, ब्रिटिश सांसद हुए नाराज, मस्क ने जताया समर्थन

लंदन: लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है। यह मामला अब ...