Breaking News

‘दुश्मन के साथ खेलने का क्या मतलब है?’ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

नई दिल्ली:  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से पहले, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और सवाल किया कि भाजपा सरकार ने ‘हमारे दुश्मन’ के साथ मैच खेलने की अनुमति क्यों दी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आप उन लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं जो आतंकवाद फैलाते हैं… क्या यह सही है?’ उन्होंने केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार पाकिस्तान से आतंकवाद पर बातचीत करने से मना कर रही है और दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को मंजूरी दे रही है।

‘भारत-पाकिस्तान के बीच मैच ये कैसी नीति है?’
राशिद अल्वी ने कहा, ‘सभी भाजपा नेता पाकिस्तान के खिलाफ बड़े-बड़े बयान देते हैं। वे कहते हैं कि अगर कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। अब वही भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेल रही है, तो यह कैसी नीति है?’ उन्होंने आगे कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद खत्म नहीं करता, तब तक उससे किसी भी तरह के संबंध नहीं रखने चाहिए।

ये शहीद और उनेक परिवारों का अपमान- अल्वी
उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हमारे सैनिक अभी भी कश्मीर में शहीद हो रहे हैं। उनके परिवार इस फैसले को कैसे स्वीकार करेंगे?’ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इसे शहीदों और उनके परिवारों का अपमान बताते हुए कहा कि सरकार को यह मैच खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।

दुबई में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत की कोशिश सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की होगी, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश करेगा। भारतीय प्रशंसक इस मैच को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने के मौके के रूप में भी देखा जा रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन संस्कृति को कोई चुनौती नहीं दे सकता- ब्रजेश पाठक

• पूजा पद्धति नहीं, लौकिक व्यवहार पर आधारित है सनातन- डॉ अतुल लखनऊ। उत्तर प्रदेश ...