Breaking News

गांव-गरीब का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता- केशव प्रसाद मौर्य 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने जनपद सहारनपुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल, विद्युत, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की।

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त

गांव-गरीब का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता- केशव प्रसाद मौर्य 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर में विकास की अपार संभावनाएं है। सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें और सहारनपुर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दें। किसानों को फसलों का अच्छा लाभ दिलाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इससे जहां किसानों का फायदा होगा, वहीं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को भी लाभ होगा साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आमजन के साथ बेहतर व्यवहार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं।

Primary School Deoria Chinhat : पसरी गन्दगी, नन्हें हाथों में झाड़ू, गाली-गलौज, प्रधानाध्यापिका की दबंगई, क्या होगा बच्चों का भविष्य?

उन्होंने हर घर नल से जल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गांवों की गली ग्रामीणों के लिए हाइवे होती है, जहां पर पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़के तोड़ी गई हैं उनको गुणवत्तापरक तरीके से रिस्टोर किया जाए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव-गांव जाकर विजिट कर सर्वे करें और सुनिश्चित कराएं कि योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले।

Development of rural poor is the first priority of the government - Keshav Prasad Maurya

उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि चेकिंग अभियान चला कर लाइन लॉस कम किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को नई फसलों के प्रति जागरूक करें। फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आवासीय योजनाओं में निराश्रित एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाए। राजस्व वसूली को बढ़ाने के संबंध में कार्य करना सुनिश्चित करें।

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि की जानकारी हासिल की और कहा कि समय से व्यय सुनिश्चित किया जाए। स्वयं सहायता समूहों के कार्यों व अन्य विकास कार्यों व विशेष उपलब्धियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाय। सोशल मीडिया मजबूत प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश दिए।कहा कि अमृत सरोवरों एवं अमृत वाटिकाओं का निरीक्षण किया जाय, सरोवर पानी से लबालब भरे रहने चाहिए।

Development of rural poor is the first priority of the government - Keshav Prasad Maurya

पीएमजीएसवाई की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण, चौराहों का चौडीकरण व सौन्दर्यीकरण या अन्यजन-सुविधाओं से संबंधित क्या किया जा सकता है, इसकी योजना तैयार की जाए। जो सोशल मीडिया के एकाउन्ट हैं उन्हें वेरीफाइड किया गया अथवा नहीं, अनिवार्य रूप से वेरीफाइड रहना चाहिए।

मन्दिरों में के पास समूहों की दुकाने आवंटित कराकर प्रसाद, फूलमाला आदि कार्य कराया जा सकता है। प्रेरणा कैण्टीन का उपयोग करने हेतु इसको प्रसारित एवं प्रचारित किया जाए। उन्होंने ड्रोन दीदी के क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी हासिल किया। समूह द्वारा उत्पादित समान के बिक्री के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

Development of rural poor is the first priority of the government - Keshav Prasad Maurya

जिलाधिकारी मनीष बंसल से उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में महापौर डॉक्टर अजय सिंह, विधायक नगर राजीव गुंबर, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, विधायक गंगोह कीरत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ अर्चना द्विवेदी व महेन्द्र सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

सतत् विकास के लिए चक्रीय अर्थव्यवस्था बनाना होगा तभी भविष्य सुरक्षित- प्रो धीरेश कुलश्रेष्ठ

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में ...