Breaking News

गेंद निकालते समय तालाब में डूबा पांच साल का मासूम … पहले पति और अब इकलौते बच्चे की मौत

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी कस्बे में तालाब से गेंद निकालने के दौरान पांच साल का मासूम फरहान डूब गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बच्चे को निकाला। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कस्बे के मोहल्ला नूरगरियान निवासी हाजी अशरफ के दामाद तहसीन का निधन हो गया था। इसी वजह से उनकी बेटी अपने पांच साल के बेटे फरहान के साथ मायके में रह रही है। बुधवार को फरहान दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ले के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था।

इसी दौरान उनकी गेंद पास की वाल्मीकि बस्ती स्थित तालाब में गिर गई। बच्चे तालाब से गेंद निकालने के लिए पहुंचे। फरहान ने जैसे ही गेंद को तालाब से निकालने का प्रयास किया तो उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया।

पास खड़े बच्चों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तालाब में करीब 15 फीट पानी होने के कारण मासूम डूब गया। बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। तालाब में बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

चेयरमैन जहीर फारूकी ने नगर पंचायत कर्मियों को मौके पर भेजकर पंपिंग सेट के माध्यम से तालाब से पानी निकलवाना शुरू कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उत्तराखंड के रुड़की से गोताखोर मोनू, आशीष, पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव भैंसली वाला निवासी शावेज़ ,जुल्फान और लालू को बुलवाया। गोताखोरों ने तलाश शुरू की।

करीब दो बजे एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। गोताखोरों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद करीब ढाई बजे बच्चे को तालाब से बाहर निकाला। उसके परिजन मुजफ्फरनगर अस्पताल में ले गए। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

About News Desk (P)

Check Also

450 वर्ष पुराना है शिवलिंग, यहां औरंगजेब भी हारा; भगदड़ में हुई दो की मौत.. 46 घायल

बाराबंकी: जिले की हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर गोमती के तट पर मनमोहक हरियाली ...