Breaking News

यहां देखे कोल्ड कॉफ़ी बनाने की आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री
उबाल कर ठंढा किया हुआ दूध (Chilled Milk): 2 कप
कॉफ़ी(Coffee): 2 चम्मच
गरम पानी( Warm Water ): 2 चम्मच
चीनी(Suger):- 2 चम्मच
वनीला आइसक्रीम (Vanilla Ice Cream): 4 क्यूब


बर्फ ( Ice Cubes ) : 2-3
चॉकलेट सिरफ(Chocolate Sauce): 2 चम्मच
क्रीम (Fresh Cream): 1/2 कप
कोका पाउडर Cocoa Powder: 1/2 चम्मच (Optional)
व्हीपड क्रीम Whipped Cream for Garnishing (Optional)
बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक कटोरे में कॉफ़ी पाउडर ले ले और उसमे 1 चम्मच गरम पानी डाल दे और उसे अच्छे से मिला दे |
2. फिर एक बारे से जार में उबाल कर ठंढा किये हुए दूध को ले ले |
3. फिर उसमे कॉफ़ी को डाल दे और चीनी को भी डाल दे |
4. और मिक्सी को 2 मिनट के लिए चला दे |
5. फिर उसमे वनीला आइसक्रीम और बर्फ के टुकड़े को डाल दे और फिर थोड़ी देर के लिए मिक्सी चला दे |
6. अब हमरो कोल्ड कॉफ़ी लगभग बनकर तैयार है…. 7. उसके लिए कोई भी 2 मग/ग्लास ले ले और उसमे चम्मच की मदत से मग के अंदर चॉकलेट सिरफ लगा दे |
8. फिर मग के ऊपर भी थोड़ा सा चॉकलेट लगा दे |
9. फिर कॉफ़ी को मग में डाल दे और आप देख सकते है की जार में कितनी सारी झाग बनी है |
10. पहले वाले मग में पुरे कॉफ़ी के झाग को डाल दे और दूसरे वाले मग में क्रीम डाल दे |
11. और फिर एक के ऊपर कोका पाउडर और दूसरे के ऊपर थोड़ा सा चॉकलेट सिरफ डाल देंगे |
और हमारी दोनों कोल्ड कॉफ़ी बनकर तैयार हो गयी |

About News Room lko

Check Also

मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा

सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...