Breaking News

America ने युद्ध का खाका तैयार किया

सऊदी अरब के तेल टेंकर्स पर हमला होने के बाद ईरान और America अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे में अमेरिका ने युद्ध का खाका तैयार कर लिया है। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने अपडेट सैन्य प्लान पेश किया। इसमें पश्चिमी एशिया में एक लाख 20 हजार सैनिकों को भेजने की बात कही गई है।

Alaska : दो विमान की आपस में टक्कर,5 पर्यटकों की मौत

America के राष्ट्रपति का

अमेरिका America के राष्ट्रपति का रुख बेहद सख्त है। जो सैन्य समीक्षा की गई वह सैन्य समीक्षा ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन आर बोल्टन के आदेश पर की गई थी। यह संघर्ष इतना बड़ा माना जा रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर अमेरिकी सेना के जवानों की जरुरत पड़ सकती है।
अमेरिका के सैनिक अफगानिस्तान में भी तैनात हैं। कुछ अधिकारियों ने सैन्य संघर्ष टालने की बात कही है और ईरान मामले का कूटनीतिक समाधान निकालने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने बीते वर्ष आठ मई को ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने का एलान किया था।
अमेरिका द्वारा ईरान के तेल निर्यात को रोकने के साथ ही उस पर कई प्रतिबंध लगा दिए। ट्रंप ने ईरान पर यह कार्रवाई उसके परमाणु कार्यक्रम और आतंकी गतिविधियों को लेकर की थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...