Breaking News

सपा के एक और विधायक को मिली सजा , विधायकी पर नहीं कोई खतरा

यूपी में समाजवादी पार्टी के एक और विधायक को सजा हो गई है। हालांकि उनकी विधायकी पर कोई खतरा नहीं है। चंदौली की सकलडीहा सीट से सपा विधायक प्रमु नारायण सिंह के साथ ही उनके छोटे भाई अनिल यादव को भी एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन महीने की सजा सुनाई है। दोनों पर पांच-पांच सौका अर्थदंड भी लगाया गया है। विधायक और उनके भाई को फिलहाल जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है।

2015 में जिला पंचायत चुनाव के दौरान सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के भाई अनिल सिंह यादव जिपं सदस्य के उम्मीदवार थे। आरोप है कि प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा विधायक सुशील सिंह को सपा विधायक व उनके समर्थकों ने घेर लिया था। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसी मामले में सपा विधायक प्रभुनारायण यादव व उनके भाई अनिल यादव के खिलाफ बलुआ थाने में धारा 143, 341, 352, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सपा विधायक के खिलाफ भाजपा विघायक और बाहुबली डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे भाजपा विधायक सुशील सिंह ने मारपीट ,धमकी देने, गालीगलौज करने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला 2015 के जिला पंचायत चुनाव के दौरान का है।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...